कमिश्नर से की वेतन न मिलने की शिकायत
मेरठ। आज मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी से शिक्षक नेता एवं कृषक इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रांतीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ चौधरी नरेश पाल कृषक इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ कॉलेज के अध्यापकों का वेतन न मिलने के कारण उनके ऑफिस मेरठ में मिले जिस पर आयुक्त ने समय से वेतन दिलाए जाने के आदेश दिए बता दें.
कृषक इंटर कॉलेज मवाना में प्रबंध समिति का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत एवं न्यायालय में चल रहे थे उसके कारण एकल संचालन लगा हुआ है जिसमें अध्यापकों का केवल वेतन ही निकलता है जिसका समय 24 सितंबर 2022 को पूरा होगा था जबकि 22 सितंबर को कालेज से वेतन पास होने के लिए जब लेखा अधिकारी के बाबू के पास गया तो उसने वेतन पास नहीं किया और कहा कि इसका समय पूरा हो गया है इस संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार से कॉलेज के अध्यापक मिले तो उन्होंने कहा कि कॉलेज के अंदर कंट्रोलर लगा जा रहा है उसके बाद वेतन दिया जाएगा जिस कारण कॉलेज का एकल संचालन का समय नए बढ़ने के कारण वेतन पास नहीं हो सका जिस कारण आने वाले त्योहारों में सभी को वेतन की आवश्यकता थी सभी आज जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ से मिले और आयुक्त महोदय से भी परमानेंट व्यवस्था कराए जाने के लिए लिख कर दिया गया कॉलेज के अंदर बिजली की लाइन भी कट चुकी है बिजली विभाग का 157000 रुपया बिल का बकाया है। कॉलेज के अंदर परमानेंट व्यवस्था ना होने के कारण कई समस्याएं खड़ी हो रही है जिनका समाधान जिनका समाधान कराने के लिए अनेक बार शिक्षा अधिकारियों से मिला गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर आयुक्त से समस्त स्टाफ ने अपनी समस्या रखी और समाधान कराए जाने के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र दिया इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह गांधी नरेश जकरे संजीव कुमार सर्वेश कुमार राजकुमार सचिन मलिक नाहर सिंह विनय कुमार राजेश कुमार संजीव कुमार प्रभात कुमार अरविंद विजय जितेंद्र वर्मा अंकुश कुमार राकेश खटीक राजेश संजीव खेड़ी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।