Wednesday, September 17, 2025
क्राइमदुर्घटनाविदेश

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

थाईलैंड में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कत्लेआम मचा दिया. पहले हमलावर ने थाईलैंड में एक डे केयर सेंटर (चाइल्ड केयर सेंटर) में अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें 34 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वपह अपने घर पर गया.

थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में अंधाधुंध गोलीबारी और चाकू से हमले की घटना सामने आई है। मामले में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। गोलीबारी के बाद गनमैन ने खुद को भी मार डाला।