Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

पटाखों का बारूद जलाने पर झुलसे तीन बच्चे

बरेली। तीन बच्चों की नादानी उन पर भारी पड़ गई। गांव में पड़े पटाखों के बारूद को तीनों बच्चों ने इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जिससे तीनों ही बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिसरे बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना भमोरा के गांव खेरम गांव निवासी इतवारी लाल ने बताया उनका 12 वर्षीय बेटा विमल पड़ोस के रहने वाले गेंदालाल के दो पुत्र 10 वर्षीय राजवीर, 12 वर्षीय सत्येंद्र के साथ गांव में पटाखों ने निकला बारूद इकट्ठा कर जला रहे थे। तभी अचानक से बारूद में आग पकड़ ली, जिसमें तीनों बुरी तरीके से झुलस गए।

इसके अलावा, थाना कोतवाली क्षेत्र के बाग ब्रगटान की रहने वाली 35 वर्षीय मीना पत्नी मूलचंद ने बताया 1 साल पहले गोवर्धन के दिन उसके जेठ का पति में आपसी विवाद हो गया था जिसके चलते जेठ का लड़का विष्णु रंजिश मानता है। आज गोवर्धन के दिन उसने विवाद पैदा कर दिया। विरोध करने पर विष्णु ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और पति ने भागकर जान बचाई। इसकी शिकायत 112 पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। उसके बाद फिर आरोपी ने रास्ते में घेर कर मारपीट की। जिस पर महिल ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।