Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

ग्राम बैरमपुर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

मुरादाबाद। थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान के पुत्र तथा पंचायत सहायक में ग्राम पंचायत भवन पर जमकर मारपीट हुई। छजलैट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर निवासी पंचायत सहायक पुष्पेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहन सिंह रावत ग्राम पंचायत भवन पर भुगतान का कार्य कर रहे थे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के जाने के बाद ग्राम प्रधान जगदीश सिंह के पुत्र निपेंद्र कुमार तथा पंचायत सहायक पुष्पेंद्र सिंह में ब्लॉक संबंधी बात को लेकर गाली गलौच होने लगी और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर दोनों पक्षों के आधा दर्जन व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्होंने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया। इसके बाद पंचायत सहायक पुष्पेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान जगदीश सिंह उनके पुत्र निपेंद्र पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने, पंचायत सहायक के कार्यालय ऑफिस में लड़ाई करने, कंप्यूटर सिस्टम से छेड़छाड़ करने आदि के आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान पुत्र निपेंद्र ने पंचायत सचिव पुष्पेंद्र, विवेक, हरपाल आदि पर गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। छजलैट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।