शूटिंग ट्रायल में स्नेहा गुप्ता का सेलेक्शन, ओलंपियन मनु भाकर से मिली पिस्टल शूटिंग की प्रेरणा मिली

बरेली। कुंसकैपकालन स्कूल में आठवीं की छात्रा स्नेहा गुप्ता (13 वर्ष) ने इंडियन शूटिंग टीम सेलेक्शन ट्रायल में स्थान हासिल कर उपलब्धि हासिल की है। पिछले दिनों भोपाल में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान उसका सेलेक्शन दस मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा की अंडर-19 ट्रायल टीम में हुआ। यह जानकारी शूटिंग चैंप्स एकेडमी में शूटिंग कोच मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि ओलंपियन मनु भाकर को देख कर स्नेहा का रुझान शूटिंग के प्रति हुआ। उन्होंने सवा साल हमारी एकेडमी में प्रैक्टिस की और इंडियन शूटिंग सेलेक्शन ट्रायल टीम में स्थान हासिल किया। यह स्नेहा की मेहनत का ही नतीजा है। स्नेहा अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती हैं। वो कहती हैं कि कामनवेल्थ खेलों में मनु भाकर को खेलते देखने का मौका मिला। इसमें मनु ने दस मीटर पिस्टल शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। उसके बाद टीवी पर मनु को अर्जुन पुरस्कार लेते देखा। अखबारों में उनकी खबर पढ़ी। इसी के बाद मनु की तरह पिस्टल शूटिंग में आगे बढ़ने का फैसला किया। मम्मी-पापा ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया। शूटिंग चैंप्स एकेडमी में शूटिंग के टिप्स हासिल किए। शूटिंग प्रैक्टिस से उनका कांसन्ट्रेशन भी अच्छा हुआ। पढ़ाई में भी इसका फायदा हुआ। मनु भाकर को रोल माडल मानने वाली स्नेहा का सपना मनु की तरह ही शूटिंग में देश के लिए ओलंपिक पदक हासिल करने का है। वो कहती हैं कि दस मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा की अंडर-19 ट्रायल टीम में उनका चयन उनके सपने को आगे बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।