ब्राह्मण महिला सभा द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

संभल: ब्राह्मण महिला सभा द्वारा चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से आर्य समाज में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका संगीता भार्गव रही इसके अतिरिक्त निशीकांत तिवारी,कमल कांत शर्मा, डॉक्टर डीएन शर्मा, अखिलेश दुबे तथा अजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समीप माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद देश रंगीला रंगीला गीत पर आरोही तथा रिया ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत पटका उढ़ाकर तथा रामायण भेंट कर किया गया सचिव पूनम शुक्ला ने 2022 मैं किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की संस्थापक अध्यक्ष श्वेता तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा मलय तथा उनकी टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा बैच पहनाकर नई टीम को कार्यभार सौंपा नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा जानकारी दी कि नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष निम्मी शर्मा सचिव पूनम तिवारी कोषाध्यक्ष सीमा शर्मा , संरक्षक पूनम शुक्ला,महामंत्री उदिता मिश्रा, उपमंत्री बबिता भारद्वाज ,मीडिया प्रभारी सरोज हठवाल, सांस्कृतिक मंत्री रचना शर्मा रचना मिश्रा, प्रमुख सलाहकार क्षमा दुबे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रभारी डॉ लक्ष्मी शर्मा ,वार्षिक पत्रिका प्रभारी श्वेता तिवारी तथा गौ सेवा प्रभारी शिवानी शर्मा को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में गुरुकुल से आए हुए ब्राह्मण वेद पाठी बच्चों ने गीता का पाठ किया तथा मंत्रोच्चारण से नई टीम को आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम का संचालन रचना शर्मा तथा उदिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि संगीता भार्गव नहीं नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी तथा आगामी वर्ष में किए जाने वाली नई योजनाओं का स्वागत किया। डॉक्टर डीएन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए और भी अधिक कार्य करने की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने कई सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में हेमलता शर्मा, योगिता भारद्वाज ,जया भारद्वाज ,माधुरी , रेखा मिश्रा ,कुमुद दुबे, रेखा श्रोत्रिय ,नेहा दालभ,शालिनी कौशिक ,नीरज शुक्ला रश्मि शर्मा आदि रहे।