Sunday, March 16, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

पीड़ित की चीख सुनकर नव चेतना फाउंडेशन ने उठाया इलाज का जिम्मा

मुरादाबाद। दिल्ली रोड गगन चौराहा पर एक असहाय व्यक्ति कई सप्ताह से परेशानियों से जूझ रहा था, इत्तेफाक से नवचेतना फाउंडेशन के सदस्यों की नजर जब उस व्यक्ति पर पड़ी तो नवचेतना फाउंडेशन के सदस्य उस व्यक्ति के पास रुके, और उसका हालचाल जाना । तो उन्होंने देखा कि इस असहाय व्यक्ति की टांग में चोट लगी थी, और चोट में कीड़े पड़ चुके थे । जिसकी तडप से न बह सो पा रहा था, ना कुछ काम कर पा रहा था । नवचेतना फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा इस व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया ,और भर्ती कराने के साथ-साथ उसके इलाज का, दवाइयों का ,ओर उस के खाने पीने का सभी इंतजाम नवचेतना फाउंडर द्वारा किया जा रहा है । समाज सेवा से जुड़े नव चेतना फाउंडेशन की टीम के सदस्यों की हर तरफ तारीफ हो रही है । हमारे संवाददाता ने जब नवचेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित शर्मा से बात की तो अमित शर्मा द्वारा बताया गया यह व्यक्ति परेशान था, और मदद की गुहार लगा रहा था। हम लोगों ने इसको अस्पताल पहुंचाया, और अब इसके खर्चे का इंतजाम कर रहे हैं।