Monday, December 2, 2024
Otherउत्तर प्रदेशशिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में पाकबड़ा की बेटियां कर रही नाम रोशन

मुरादाबाद। सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। जी हां अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल दूर नहीं होती, ऐसे ही सपनों को सच करने में लगी हैं नगर पंचायत पाकबड़ा की ये बेटियां जिन्होंने अपनी मंजिल के पहले कदम हो बेहतरीन तरीके से रखने का काम किया है । दिल्ली रोड पाकबड़ा के विल सोनिया स्कॉलर होम कॉलेज में पढ़ रही ये तीनो छात्राएं ICSE बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद आगे इंटर की परीक्षा के लिए तैयारी में जुट गई हैं । पाकबड़ा के विलसोनिया स्कोलर होम की इन छात्राओं का कहना है कि हमारे वालिदेन ने जो हम पर जो उम्मीद जाहिर की हैं हम अपने वालिदेन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उनके सपनों को सच करके दिखाएंगे । पाकबड़ा के ही समाजसेवी बाबू भाई की बेटी कहती हैं कि वह आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं और देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं । हमारे संवाददाता ने जब पाकबड़ा की इन बेटियों से जब बात की इन बेटियों ने सबसे पहले अल्लाह का शुक्र अदा किया और फिर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी । और कहा जो हमने सपना देखा है, वह सच करके दिखाना है, आज अल्लाह ने उनको पहली सीढ़ी को क्रॉस कर आया है ,और आगे आने वाले दिनों में वह हर मुश्किल से मुश्किल मंजिल को पार करके अपनी मंजिल तक पहुंचने का काम करेंगी । वही छात्रा के वालिद द्वारा कहा गया इनकी नजर में बेटी और बेटा एक समान है वह अपनी बेटी के सपनों को सच होगा देखना चाहते हैं, और अपनी बेटी के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। उनकी बेटी ने आज उनके सपने को सच करने की उम्मीद को जगाया है, और आगे आने वाले दिनों में मेरी बेटी डॉक्टर जरूर बनेगी ।