सदर तहसील पर आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

मुरादाबाद। जनमानस की समस्याओं के समाधान को लेकर पूरे प्रदेश में माह के पहले और तीसरे शनिवार को जनता दरबार के रूप में तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा जनता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को लेकर जनपद मुरादाबाद के कांट रोड पर मुरादाबाद की सदर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया । और सभी शिकायतों को सुनने के उपरांत शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया । और यह निर्देश भी दिए गए कि सभी शिकायतों का समय रहते गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए, अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । शनिवार को आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में 50 से अधिक शिकायतें जनता की तरफ से दर्ज कराई गई । और इन सभी शिकायतों को उप जिलाधिकारी सदर द्वारा शिकायतों से संबंधित विभाग को सौंपने के बाद यह निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए, समाज में ऐसा कोई भी गलत काम न किया जाए जिससे किसी को शर्मिंदा होना पड़े ,शनिवार को आयोजित तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त मुरादाबाद भी तहसील सदर पहुंचे जहां उन्होंने तहसील दिवस के कार्यों की समीक्षा करते हुए अलग-अलग पटल पर जाकर देखा और वार्ता की इस मौके पर एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ,तहसीलदार सदर नितिन तेवतिया सीओ सिविल लाइन सभी विभागों से आए अधिकारी मौजूद रहे।