Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरें

पर्यावरण मित्र समिति की मुरादाबाद की जिला कार्यकारणी ने ली शपथ ग्रहण

 

मुरादाबाद । मंगलवार को पर्यावरण मित्र समिति द्वारा जिला मुरादाबाद की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कांठ रोड स्थित मिगलानी सेलिब्रेशन में आज पर्यावरण मित्र समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा जिला मुरादाबाद की कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत श्री शिशु पाल शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी 3100 की गवर्नर श्रीमती दीपा खन्ना तथा पर्यावरण मित्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

जिला मुरादाबाद की कार्यकारणी में जिला अध्यक्ष श्री अजय विश्नोई सहित निम्न सदस्यो ने शपथ ली।

इसमें श्री शिव मिगलानी …. संरक्षक, श्री नरेंद्र कुमार जैन… उपाध्यक्ष, श्री राजेंद्र कुमार टंडन… उपाध्यक्ष, श्री प्रदीप कुमार जैन…. उपाध्यक्ष, श्री फहीम खां …. मंत्री, श्री अभिनव गुप्ता एडवोकेट… मंत्री, श्री सुनील कुमार शर्मा, श्री चक्रेश लोहिया, श्री मनीष पूरी, श्री गुरमीत सिंह बेदी, श्री दीपक बाबू सी ए, श्री सुभाष जैन, डा मोहित शर्मा, डा आर एन बाजपई, श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री जाहिद परवेज, श्री मिन्हाज असलम, श्री प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, श्री नोमान मंसूरी, श्री मोह. जावेद, डा. रेनू शर्मा, डा. शशि सिंह, डा अंशु सरीन, डा कविता भटनागर, डा मीनाक्षी शर्मा, डा ममता रानी, श्रीमती कल्पना चूड़ामणि, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती नीतू सक्सेना, श्रीमती वीना रस्तोगी सहित सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पर्यावरण मित्र समिति के राष्ट्रीय महामंत्री के के गुप्ता ने किया।