Sunday, March 16, 2025
देश

अब महाराष्ट्र में UP के लोगों को नहीं होगी दिक्कत, योगी सरकार मुंबई में खोलेगी दफ्तर

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुंबई में एक नया दफ्तर खोलने जा रही है जिसका मकसद वहां रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों को अपने प्रदेश में निवेश करने, उनके हितों की रक्षा करना और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा.

जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यालय के माध्यम से उन तमाम यूपी निवासियों से जुड़ना संभव होगा जो या तो लंबे समय से मुंबई में नौकरी या कारोबार कर रहे हैं या वो हर साल रोजगार की तलाश में मुंबई जाते हैं.

एक अनुमान के मुताबिक मुंबई की 1 करोड़ 84 लाख की जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें यूपी के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. मुंबई में ये लोग लंबे समय से रह रहे हैं और समय-समय पर अपने घर उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में आते हैं.