Monday, December 2, 2024
राजनीति

प्राइवेट स्कूलों में अवैध वसूली के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर इकाई के अध्यक्ष शाने अली सानू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एक मांग पत्र मंडल आयुक्त मुरादाबाद को दिया जिसमें विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए जनहित में सहयोग करने की मांग की है।

शाने अली शानू ने कहा के अधिकांश अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में विभिन्न मदों से अवैध वसूली की जा रही है जिसमें साइकिल स्टैंड के नाम पर 100 से ₹200 ऑनलाइन फॉर्म के नाम पर 50 से ₹100 बिल्डिंग फीस के नाम पर 500 से हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है जबकि शासन का आदेश है गरीब परिवारों एवं वंचित बच्चों से किसी तरह की कोई फीस न ली जाए गरीब बच्चों की हर संभव मदद की जाए परंतु ऐसा देखने को नहीं मिल रहा मंडल आयुक्त से इस ओर ध्यान देने की अपील की है तथा गोपनीय जांच की मांग की है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शाने अली सानू के अलावा विजय वीर सिंह प्रेम बाबू आसीं म एडवोकेट सनी वाल्मीकि भूरे सिंह जाटव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।