Sunday, January 19, 2025
क्राइम

महिला ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश

मुरादाबाद । जिला अस्पताल में भर्ती थाना बिलारी की विनीता ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गए। विनीता 45 साल पति किसान नेपाल सिंह से घर के झगड़े में ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पति व पत्नी के आये दिन झगड़े से परेशान विनीता ने जहर खा लिया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 साल शादी को हुए दो लड़के है पति किसानी करते है निवासी गांव कन्नोपी थाना बिलारी की हैं।