Thursday, December 12, 2024
क्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

मुरादाबाद। आज के0 जी0 के0 महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत लाइन पार क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। एनसीसी कैडेट्स ने रास्ते में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों को रोक कर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा और समझाया कि उनकी ज़रा सी लापरवाही किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

 

कई लोगों ने हेलमेट अपने पीछे बैठी सवारी को दे रखा था और कुछ ने हेलमेट को अपने वाहन की डिग्गी में रखा हुआ था। कैडेट्स के समझाने पर उन्होंने अपने हेलमेट लगा लिए।

 

साथ ही लोगों को वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी गई तथा एक साथ तीन सवारियों को न बैठाने के लिए भी कहा गया।

 

इस जागरूकता अभियान का संचालन महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ ममता सिंह ने किया।