Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीतिशिक्षा

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की आधारशिला रखी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की आधारशिला रखी।

बता दें कि 805.73 वर्ग मीटर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रीय केंद्र के संबद्ध 144 अध्ययन केंद्र गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं संतकबीरनगर आदि जिलों के संचालित किए जाएंगे।इस मौके पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, नगर महापौर सीताराम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं विद्या शाखाओं के निदेशक उपस्थित रहे।