Moradabad: खुद को कल्कि अवतार बताने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद: शहर में आज शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर आदित्य शर्मा नाम के डॉक्टर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। शिवसेना कार्यकर्ताओं की मांग है कि खुद को कल्कि अवतार बताने वाले और चीन में कोरोना वायरस फैलाने की बात करने वाले ढोंगी डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ विभाग और पुलिस कार्यवाही करें।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर आदित्य शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो बनाकर वायरल कर यह दावा किया था कि चीन में जो कोरोना वायरस फैला है, वो उसने फैलाया है और वह कल्कि भगवान का अवतार है। डॉक्टर की वीडियो वायरल होने के बाद आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन का सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर अदित्य शर्मा खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह थाना सिविल लाइन पुलिस को भी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।