Thursday, December 12, 2024
युवा-प्रतिभा मंच

मानव सेवा क्लब ने किया तनुज कुमार का अभिनंदन

बरेली। मानव सेवा क्लब ने सिविल सर्विसेज में चयन होने पर बरेली में बांके की छावनी निवासी तनुज कुमार का अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि तनुज कुमार ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा 675 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। उनका आज मंगलवार को डॉ. सुशीला गिरीश इंटर कालेज में अभिनंदन किया गया। सम्मान स्वरूप हार , शाल, अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, एडवोकेट अनिल कुमार, प्रो. राजेन भारती, इंद्रदेव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, ए. एल. गुप्ता, ए. एस. अग्रवाल, राजीव कुमार, अनिल कुदेसिया, वेद प्रकाश सक्सेना, कल्पना सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, राजकुमार वर्मा, प्रीती सक्सेना, निधि शर्मा, किरण सक्सेना और कृति सक्सेना ने प्रदान किया।