Corona Vaccine: डीएम समेत कई अधिकारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
मुरादाबाद: आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 34 स्थानों पर फ़्रंट लाइन कोरोना वर्कर के कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत टीका लगाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले अभियान में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो और अधिकारियों का हुआ था।
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मुरादाबाद के ज़िला अस्पताल सहित 34 स्थानों पर चला। आज सबसे पहले मुरादाबाद में ज़िला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगवाया। उसके बाद फ़्रंट लाइन कोरोना वर्कर पुलिसकर्मी, होमगार्ड सहित राजस्व कर्मियों को कोरोना के ख़ात्मे के लिये वैक्सीन लगाई जा गयी। जिलाधिकारी ने वैक्सीन लगवाने के बाद सभी से अपील की कि वे जरुर इसका लाभ लें। ये पूरी तरह सुरक्षित है।