कोशिशें रंग लाई, सात ने शुरू किया जिदंगी का नया सफर
संभल। शनिवार को पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में सुबह 10 बजे से हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने की कोशिश की गई जिसमें 7 परिवारों को मिलाया गया। 2 पत्रावली में विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई तथा 2 पत्रावली विभिन्न कारणों व न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती पूनम आनंद काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, श्रीमती संगीता भर्गव व गैस्ट काउंसलर डॉ झलक प्रियदर्शनी, वसुंधरा व कांस्टेबल नूतन, पूजा , शहजाद विपुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।