जिलाधिकारी ने नागर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मुरादाबाद। जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विकास की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिशासी अधिकारीगण नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों को अपने प्रस्ताव समय से उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिये तथा वर्षा से पूर्व शहर की नाला नालियों की सफाई कराने, झाडियों की कटाई कराने तथा फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर योजना के अन्र्तगत अधिशासी अधिकारियों को एक आदर्श तालाब बनाने के निर्देश देते हुए बताया कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। उन्होंने वृक्षारोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने तथा अवैध परिवहन एसोसिएशनों द्वारा अवैध वसूली के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, डीएसटीओ मो0 परवेज, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारीगण नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि रहे।