गन्ना विकास एवं चीनी मिलों को लेकर बैठक में कमिश्नर ने कसे पेंच
मुरादाबाद। आयुक्त मुरादाबाद मण्डल श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में मुरादाबाद परिक्षेत्र की समस्त चीनी मिलों के अध्यासी/प्रधान प्रबन्धक/यूनिट हेड, समस्त जिला गना अधिकारियों एवं उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद की उपस्थिति में पेराई सत्र 2021-22 के गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2022-23 हेतु सर्वेक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा समीक्षा में पाया गया कि परिक्षेत्र की कुल 22 चीनी मिलों में से 08 चीनी मिलों द्वारा 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया है जिस पर आयुक्त द्वारा अन्य चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें।
कमिश्नर द्वारा सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा में सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय 20 जून 2022 तक अवश्य पूर्ण करें।
बैठक में अपर आयुक्त बी0एन0 यादव, उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारीगण एवं चीनी मिलों के प्रबन्धकगण उपस्थित थे।