Wednesday, July 9, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र ने छह युगल के मतभेद दूर कराए

मुरादाबाद। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग सुबह दस बजे से पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में महिला थाना इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें 42 पत्रावलियों को सुनकर 14 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। काउंसलर टीम ने कड़ी मेहनत करके 6 परिवारों को मिलाने में सफलता हासिल की तथा 1 पत्रावली में विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई एवं 7 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन एवं अन्य किसी कारण से बंद करने की संस्तुति की गई।
इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी उपनिरीक्षक बिन्द्रेशद देवी काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती पूनम अरोरा,श्रीमती मल्लिका चौधरी एवं कांस्टेबल विनीता, पूजा, नूतन एवं शहजाद आदि रहे।