होली पर मिठाई खाएं तो ज़रा संभल के, जांच में नमूने फेल, 19 पर जुर्माना
मुरादाबाद: त्यौहारी सीजन के साथ आपको खानपान को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। जी हां शहर की अलग-अलग जगहों से जांच के लिए गए भरे गए नमूने फेल निकले। जिस पर 19 के खिलाफ जुर्माना लगाया है। वहीँ खाद्य विभाग ने फिर से अभियान शुरू करने की बात कही है।
यहां से भरे गए थे नमूने
अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह के मुताबिक कि सराय खालसा सिविल लाइन में कांता प्रसाद की दुकान से 15 जनवरी को पीली मिर्च पाउडर का नमूना लिया था। दो नवंबर 2019 को सम्भल के असमौली के दानिश से रसगुल्ला, 23 फरवरी को छजलैट के इस्लामुद्दीन से अरहर की दाल, 11 फरवरी को भोजपुर के लालूवाला गांव में राजेश की दुकान से भैंस का दूध, कटघर की नंद कालोनी के पदम सिंह से छेना रसगुल्ला, बिलारी के मुहल्ला महाजनान में रामबाबू से सफेद रसगुल्ला, भोजपुर के कोरबाग के सद्दाम से 17 फरवरी को मिश्रित दूध, 25 फरवरी को गलशहीद के भट्ठी स्ट्रीट में शाह आलम की दुकान से चाट मसाला, 24 फरवरी को बिलारी के महाजनान में रामबाबू से छेना रसगुल्ला, 18 फरवरी को कोतवाली सराय गली में आशीष कुमार यादव से मिर्च पाउडर, 15 फरवरी को मैनपुरी मैसमई में अमित कुमार से मिश्रित दूध, सिविल लाइन सिरकोई भूड़ में अरविंद कुमार से छैना रसगुल्ला, 15 फरवरी को बिलारी के सहसपुर में विशाल पाल पर बिना पंजीकरण पर 25 हजार का जुर्माना, 10 फरवरी को सिविल लाइन में भटावली में दिलदार से सरसों का तेल, 22 फरवरी को कुंदरकी के मुहल्ला नूरुल्ला में लईक अहमद से बफीर्, मझोला साईं मंदिर के पास गुरमीत का पैक्ड पानी, कोहिनूर तिराहा से मुहम्मद रफी से मिश्रित दूध, डिलारी के काजीपुरा में सुलेमान से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद इन सभी पर जुर्माना लगाया है।
इतना जुर्माना
इन सभी पर तीन लाख 76 हजार का जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा न करने पर इन्हें सजा भी हो सकती है। यहां बता दें कि मिलावटखोर त्यौहार आते ही खानपान के सामान में मिलावट कर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं।