Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरराज्य

वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों की हड़ताल

बरेली। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के शहर से जाने के अगले ही दिन संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। आरोप है कि ठेकेदार उन्हें पूरा वेतन नहीं दे रहा। इससे परेशान होकर सोमवार को शहर के कई इलाकों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। कर्मचारियों ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि ठेकेदार को नगर निगम प्रति कर्मचारी 10 हजार रुपए का भुगतान करता है, लेकिन ठेकेदार 5 हजार रुपए देकर ही उनसे काम करवा रहा है, इसलिए हड़ताल करके लगभग 40 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को डेलापीर पर खड़ा कर दिया गया है। राजेंद्र नगर, भूड़, कर्मचारी नगर, शास्त्री नगर, संजय नगर, चौपला, कुतुबखाना, एयरपोर्ट के इलाके सहित जोन 2 और 4 के कई इलाके शामिल हैं।