Corona Virus: कांठ विधायक समेत 24 घंटे में 150 से ज्यादा मरीज आए सामने
मुरादाबाद: कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सोमवार की देर शाम को आई रिपोर्ट में कांठ विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू उनके पुत्र सहित चालक के अलावा 151 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देर रात कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की इलाज के दौरान टीएमयू हॉस्पिटल में मौत हो गई।
150 से ज्यादा मिले नए मरीज
देश मे कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद जिले में लगातार पांच दिनों से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच रहा है। अप्रैल में कोविड मरीजों की संख्या आठ सौ के पार पहुंच गई है। सोमवार की शाम को लैब से आई रिपोर्ट 151 लोग पॉजिटिव मिले। जिसमे कांठ विधनसभा से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू और उनके पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। विधायक के कार चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
यहां भी मिले संक्रमित
इसके अलावा बुद्धि विहार, जीएमडी रोड, गाड़ीखाना, लाजपतनगर, अगवानपुर, आशियाना मोहल्ले में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार क्षेत्र के 82 वर्षीय बुजुर्ग को संक्रमित होने पर कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ता देख उन्हें वेंटिलेटर पर टीएमयू में भर्ती कराया गया। सोमवार देर शाम उनकी मौत हो गई। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 13060 हो गई है। वहीं अभी तक 11980 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जनपद में मौजूद 957 मरीजों का इलाज चल रहा है।