Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

Moradabad: एकतरफा प्यार में पड़ोसी महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, खुद भी गोली मारकर कर ली आत्महत्या

मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली मैनाठेर इलाके के ग्राम ईसागढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही रहने वाले 45 वर्षीय किसान जयपाल ने पड़ोस में ही रहने वाली प्रवेश नाम की 35 साल की महिला की उसके घर मे ही घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद जयपाल ने खुद को भी देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हत्या और आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, पंचायत चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करने निकले मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन शुरू करा दी।

जानकारी के मुताबिक जयपाल अपने ही पड़ोस में रहने वाली प्रवेश से एक तरफा प्रेम करता था, लेकिन प्रवेश जयपाल की बात को पड़ोसी होने के नाते नज़र अंदाज़ कर देती थी। जयपाल उससे आयु में भी 10 वर्ष बड़ा था। आज फिर जयपाल प्रवेश से मिलने उसके घर गया। जिस पर दोनों के बीच कोई विवाद हुआ और जयपाल ने गुस्से में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर प्रवेश की हत्या कर दी। प्रवेश की हत्या के बाद जयपाल ने प्रवेश के घर के आंगन में देसी तमंचे को सर से सटाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।