Monday, October 7, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंखेलदिल्लीदेशराज्य

Moradabad: क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज

मुरादाबाद:  अंतराष्ट्रीय गेंदबाज और महानगर निवासी क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा था। खुद पीयूष चावला ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से दी। पीयूष चावला के निधन की खबर से उनके परिजनों और आस पड़ोस में रहने वाले खासा शोकाकुल हैं।

खुद दी जानकारी
सोमवार सुबह पीयूष चावला ने लिखा, ‘गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है। वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे। हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी. आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।

दीनदयाल नगर में रहता था परिवार

पीयूष चावला का परिवार रामगंगा विहार स्थित दीनदयाल में रहता है। उनके निधन की खबर से आसपड़ोस में भी सन्नाटा पसर गया है। क्यूंकि वे बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वाभाव के थे।