स्योहारा शुगर मिल के लिए इंडेंट जारी, 3 तारीख से होगी गन्ने की तोल

मुरादाबाद। त्रिवेणी शुगर मिल प्रारंभ हो गयी है एवं स्योहारा शुगर मिल का इंडेंट जारी हो गया है, जहां 3 नवंबर से गन्ने की खरीदारी प्रारम्भ हो जाएगी।

त्रिवेणी शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्योहारा शुगर मिल का इंडेंट जारी कर दिया गया है। 3 नवंबर से मील व तौल प्रारंभ होने से स्योहारा क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। गन्ना सहकारी समिति के सचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने बताया की दीवान शुगर मिल 8 नवंबर से चलने की संभावना है। यह दोनों शुगर मिल चलने से किसान काफी खुश हैं। उन्होंने बताया यदि किसी भी किसान की इंडेंट व किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह कार्यालय में आकर अपनी समस्या बता सकता है। सभी किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही में निवारण किया जाएगा।