Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

ईमानदारी से जनता के साथ जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़िये : विधायक बृजेश यादव

बरेली। बरेली नगर निगम चुनाव 2022 के प्रभारी/ विधायक बृजेश यादव ने समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने के इच्छुक सभासद प्रत्याशी एवं मेयर पद के दावेदारों से मुलाकात की और क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों की जानकारी प्राप्त की। दोपहर एक बजे प्रभारी ब्रजेश यादव बरेली मिशन कम्पाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुँचे।

प्रभारी सहसवान विधायक ब्रजेश यादव ने कहा कि ज़िले/महानगर की 5 लोगों की एक सयुंक्त सर्वे कमेटी बनाकर एक सप्ताह में सर्वे कराकर रिपोर्ट लेकर लखनऊ जिताऊ प्रत्याशी का नाम पहुंचाने का काम करना है,आपस में सहमती बना लेना चाहिये जिसे टिकट मिले उसे सब मिलकर चुनाव में लड़ायेंगे। ईमानदारी से मेहनत से जनता के साथ जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़िये,बड़े लक्ष्य के साथ सबको आपसी मनमुटाव भूलकर पार्टी के लिए काम करकर विजयी पताका फहराए। सपा को मजबूत बनाने को ही सर्वोपरि रक्खे। प्रेस वार्ता में भाजपा द्वारा क्षेत्र में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारे जाने के सवाल के जवाब में विधायक ब्रजेश यादव ने कहा कि पार्टी अपना फॉर्मूला खोलना नहीं चाहती, समय आने पर खोला जाएगा।

निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि टिकट सब मांग रहे है और पार्टी समय की मांग यह है जिसको भी सिम्बल मिल जाये उसे सभी साथी मिलकर जिताने का काम करे। निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पिछले चुनाव में सपा 28 सीटे जीती बाद में 31 सभासद हो गये थे, अब हमें हर वार्ड में जीत का परचम लहराने के उद्देश्य से चुनाव में उतरेंगे। कदीर अहमद, संजीव यादव, मनोहर सिंह पटेल, डॉक्टर अनीस बेग, ज़फ़र बेग, संजीव कुमार सक्सेना, हैदर अली, पूर्व प्रवक्ता / सचिव समाजवादी पार्टी बरेली, प्रमोद यादव, सैय्यद आबिद अली, गौरव सक्सेना मौजूद रहे।