चार धान क्रय केंद्रों पर 34 दिन में हुई मात्र 1 टन 236 कुंतल धान की खरीद
मुरादाबाद। कांठ मंडी समिति सहित चार धान क्रय केंद्रों पर 34 दिन के भीतर मात्र 1 टन 236 कुंटल धान की खरीदारी की गई है जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।
गत 1 अक्टूबर से कांठ मंडी समिति सहित चार धान क्रय केंद्र स्थापित कर विभाग ने धान खरीदने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। धान तोल की निर्धारित तिथि के 1 माह उपरांत काठ मंडी समिति में मंगलवार को 100 कुंतल धान की खरीदारी की गई थी। अब तक कांठ में कुल 635 कुंतल धान की खरीदारी एवं 640 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।
सहकारिता विभाग में कुचावली धान केंद्र पर 60 कुंतल, रायपुर खुर्द में 300 कुंतल, फत्तेपुर विश्नोई में 241 कुंटल सहित सभी धान क्रय केंद्रों पर 33 दिन के भीतर मात्र 1 टन 236 कुंतल धान की खरीदारी की गई है। एडीओ सहकारिता राज नारायण ने बताया कि किसानों की मांग पर फूलपुर मिठनपुर में शुक्रवार को नए धान क्रय केंद्र की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि धान की अत्याधिक खरीदारी के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है जिसका मुख्य कारण गत सत्र की खरीद में किसानों का भुगतान नहीं होना तथा कुछ समय वर्षा से किसानों के धान का खराब होना माना जा रहा है। दूसरी और धान क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों के बैठने, पानी पीने आदि व्यवस्थाओं के अभाव के साथ किसानों से दुर्व्यवहार माना जा रहा है।