Moradabad: गार्ड की रायफल से सुगर मिल जीएम ने गोली मारकर की आत्महत्या
मुरादाबाद: जनपद की बिलारी तहसील में लक्ष्मी शुगर मिल के जीएम करनजीत सिंह धारीवाल ने अपने ही सुरक्षागार्ड की राइफल से ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गार्ड की रायफल से की ख़ुदकुशी
लखीमपुर के पलिया कला के रहने वाले चरणजीत सिंह धारीवाल मुरादाबाद की बिलारी तहसील में लक्ष्मी शुगर मिल में बतौर जीएम के पद पर तैनात थे। चरनजीत सिंह काफ़ी समय से परिवारिक विवाद के चलते तनाव में चल रहे थे। आज चरणजीत सिंह ने अपने सुरक्षा गार्ड को अपने कार्यालय के अंदर बुलाया और उससे कहा तुम मेरी सुरक्षा में रहते हो तो क्या यह राइफल चलती भी है या बस ऐसे ही है। इस पर चरनजीत सिंह के सुरक्षागार्ड ने कहा कि नहीं साहब चलती है। इसके बाद चरणजीत सिंह ने गार्ड ने से कहा कि दिखाओ। इसके बाद चरणजीत सिंह रायफल लेकर उसे देखने के बाद गार्ड को कोई सामान देते हुए कहा कि यह किसी दूसरे व्यक्ति को दे आओ, जैसे ही गार्ड वो सामान लेकर ऑफिस से बाहर निकला, तभी अचानक उसने गोली चलने की आवाज़ सुनी और उसने अंदर जाकर देखा तो चरणजीत सिंह का रक्तरंजित शव वहां पड़ा हुआ था। साफ नजर आ रहा था कि चरणजीत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।
परिजनों का बुरा हाल
चरणजीत सिंह की आत्महत्या की सूचना बिलारी कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने चरणजीत सिंह का शव कब्जे में लेकर मुरादाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है। चरणजीत सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
होगी जांच
सीओ बिलारी देश दीपक के मुताबिक जीएम चरणजीत सिंह की आत्महत्या को लेकर परिजनों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य जांच में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।