खनन माफियाओं के साथ लिप्त पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की गिरी गाज,दो को किया निलंबित

आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा में बालू के अवैध खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की गाज गिरी है।दरोगा और एक आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है।बीते दिनों पुलिसकर्मियों का अवैध खनन करने वालों के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था।इसके बाद एसएसपी ने इसकी जांच शुरू कराई थी।जांच में दोषी पाए जाने पर ये कार्रवाई की है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ऑडियो

आपको बता दें कि आगरा के पिडौरा क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे बालू का अवैध खनन होता है।इसी बालू के खनन से संबंधित लगभग तीन सप्ताह पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वायरल ऑडियो में पुलिस कर्मियों और खनन माफियों के बीच में बातचीत हो रही थी। पुलिसकर्मी खनन माफियाओं को गस्त चलने की बात बता रहे हैं और साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दे रहे हैं।खनन माफिया और पुलिसकर्मी के बीच ऑडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने ऑडियो का जांच करने के आदेश दिए था।सीओ ने ऑडियो की जांच की तो सामने आया कि पुलिसकर्मी जेसीबी चालक से बात कर रहे थे।जेसीबी चालक को पुलिस द्वारा की जाने वाले गश्त से आगाह भी कर रहे थे।

सीओ की जांच में दरोगा प्रभाकर सागर और मुख्य आरक्षी चालक नरेंद्र सिंह दोषी पाए गए।जांच के आधार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दोनों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं।वायरल ऑडियो को आवाज मिलान के लिए लैब भेज दिया गया।