शिक्षक भर्ती में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाकर जगह बनाने वाले 4 शिक्षक बर्खास्त

प्रतापगढ़। प्राथमिक शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाकर जगह बनाने वाले 4 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह सभी शिक्षक साल 2016 से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करते हुए सरकार को चूना लगा रहे थे, जैसे ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की तैयारी चल रही है।

फर्जीवाड़े का कैसे हुआ खुलासा

इस फर्जीवाड़े का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ था। शिकायत के आधार पर जब शासन द्वारा जांच कमेटी गठित की गई तो उस जांच कमेटी की जांच में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इस पूरे फर्जीवाड़े में 4 शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। इन शिक्षकों में वंदना सिंह लालगंज ब्लाक, मोहम्मद अखलाक व रामप्रकाश बाबागंज ब्लाक तो वही नौशाद अली बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक में तैनात थे। फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने का खुलासा होने के बाद इनको बर्खास्त कर दिया गया है और इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।