Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

समीर बन गया श्याम, ब्लैकमेल करने पर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मुरादाबाद। मुस्लिम लड़का हिन्दू समुदाय की लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। लव जिहाद और ब्लैकमेल के आरोपी युवक समीर को लोगो ने मौके से पकड़ा और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
मामला कटघर थाना छेत्र के प्रभात मार्केट के चौराहे का है।

समीर नाम का मुस्लिम युवक श्याम बनकर काफ़ी समय से हिंदू लड़की से मिल रहा था।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी युवक लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। डेढ़ से दो महीने से लड़की से बातचीत कर रहा था।

लड़की को उसके फ़ोटो और चैट हिस्ट्री के बल पर ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक़ लड़की से पहले भी आरोपी युवक पैसे ले चुका था। अभी भी कर रहा था पैसे की डिमांड।

आज लड़की ने पैसे देने के बहाने समीर को बुलाकर लोगो से पकड़वाया। बिलारी तहसील का रहने वाला आरोपी युवक समीर है।

सूचना मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश सिंह भदौरिया थाना कटघर पहुंचे। थाना कटघर इलाके के प्रभात मार्किट चौराहे की घटना है।