बसपा और बीजेपी के मेल से यूपी में बड़ा खेल: राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने मंगलवार को यूपी चुनाव को लेकर बयान दिया है। ओपी राजभर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में किस लिए खेल हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ओम प्रकाश राजभर (ओपी राजभर) ने कहा, हमने ‘विधानसभा युद्ध समीक्षा’ करने का फैसला किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जो हमारी कमियों की ओर इशारा करती है, हम उस पर काम करने का प्रयास करेंगे। आगे बताया कि दूसरा, ‘बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया’।

 

इसके अलावा आम प्रकाश राजभर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में उम्मीदवारों का फैसला किया गया और बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। मैं इसके लिए सबूत दे सकता हूं। 4 बार सत्ता में रहने वाली पार्टियों- चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस- सब ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया। उनका वोट कहां गया?