हत्या की गुत्थी को मात्र कुछ घंटों में सुलझाकर दो हत्यारों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कप्तान अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा व किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह अपराधीयो के खिलाफ खुलकर काम कर रहे हैं। बड़े एवं शातिर बदमाशों को टारगेट कर अपने अंदाज में हत्या जैसी घटनाओं से मात्र कुछ घँटों में खोलकर किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह, बुढ़ाना मोड़ चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह व शामली स्टैंड चौकी प्रभारी ललित शर्मा के द्वारा शानदार पुलिसिंग का नमूना पेश करते हुए हत्या की गुत्थी को कम समय में सुलझाकर एवं मुठभेड़ में दो शातिर हत्यारों को गिरफ्तार कर वाकई में पुलिस का इकबाल बुलंद कर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
विदित हो कि गत दिवस काली नदी के पास कल अर्दजली डेड बॉडी मिली थी जिसपर शहर कोतवाली पुलिस ने आसपास छेत्र में सभो लोगो को इस बॉडी के मामले में जानकारी प्राप्त कराई थी जिसपर मृतक ले परिवार के मृतक के पिता शमीम ने पहचान करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। जिसपर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने अपनी तेजतर्रार टीम किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह वह बुढ़ाना मोड़ चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह एवं शामली स्टैंड चौकी प्रभारी व ललित शर्मा व उनकी टीम को उक्त हत्या के मामले में लगाया था जिस पर सफलता प्राप्त करते हुए काली नदी के पास किदवई नगर में आमने-सामने की पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो हत्यारे बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शहर कोतवाली पुलिस ने मात्र 12 घन्टे के अन्दर 02 हत्यारे अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया हैं।जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।थाना कोतवाली नगर पर 02 अभियुक्तों द्वारा 01 व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जला देने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी के पास से 02 हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. आदित्य उर्फ आदि पुत्र सुन्दर निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मोनू पुत्र आजाद निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
1. 02 तमन्चा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 मोबाइल फोन VIVO कम्पनी का *(मृतक का)