Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

प्रेमी-प्रेमिका ने गाँव के बाहर खाया जहर, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद: जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम धारक नगला में राजकुमार नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ बुधवार को ज़हर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों के मुताबिक राजकुमार अपनी प्रेमिका के साथ मंगलवार को गांव छोड़कर चला गया था। दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका बुधवार की सुबह वापस घर आये। परिजनों के द्वारा उससे कुछ पूछताछ की जाती। उससे पहले ही प्रेमी प्रेमिका ने ज़हर खा लिया।  ज़हर खाकर दोनों ही गांव में गिर गये, उनकी बिगड़ती हालत देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन दोनों को लेकर मुरादाबाद के ज़िला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया। जहां प्रेमी राजकुमार ख़तरे से बाहर है, वहीं प्रेमिका की हालत ख़तरे में है।

शादीशुदा है प्रेमी

भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार शादीशुदा है। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेम प्रसंग के चलते राजकुमार अपनी प्रेमिका को लेकर गांव से चला गया। परिजनों ने दोनों को काफ़ी तलाश किया। लेकिन दोनों का कुछ पता नही चला, बुधवार की दोपहर राजकुमार अपनी प्रेमिका के साथ वापस गांव लौट आये। उसके बाद दोनों ने ज़हर खा लिया। परिजन दोनों को ज़िला अस्पताल ले आये हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।